RAM क्या है?
Random access memory (RAM) का पूरा नाम है। यह एक कंप्यूटर में स्थित एक हार्डवेयर डिवाइस है जो कुछ समय के लिए सूचना को स्टोर करता है। (यह डेटा को कुछ समय के लिए स्थायी रूप से स्टोर करता है)
RAM को system memory, main memory या primary memory भी कहते हैं। कभी-कभी इसे read-write memory भी कहते हैं।
RAM कंप्यूटर को randomly data एक्सेस देता है, जिससे वह बहुत तेजी से काम कर सकता है। CD और hard drive डेटा क्रम में एक्सेस करने के कारण धीरे होते हैं।
यह मोर्ड पर स्थित है और पढ़ने और लिखने दोनों काम कर सकती है। अन्य स्टोरिंग उपकरणों की तुलना में इसकी पढ़ने और लिखने की गति बहुत अधिक तेज है। तथा RAM मैमोरी bytes (GB, MB) में व्यक्त की जाती है।
disadvantage of RAM (रैम की हानियाँ)
इसके नुकसान निम्नलिखित है:-
1:- computer में RAM कम होती है क्योंकि इसकी प्रत्येक bit की cost बहुत अधिक होती है.
2:- यह volatile होती है अर्थात् इसमें डाटा हमेशा के लिए स्टोर नहीं हो सकता है.
3:- यह बहुत महँगी होती है.
4:- यह CPU cache से slow (धीमी) होती है.

Types of RAM (रैम के प्रकार)
यह मुख्यतया दो प्रकार का होता है जो कि निम्नलिखित है:-
- SRAM
- DRAM
what is SRAM
SRAM का पूरा नाम static random access memory (स्टैटिक रैंडम एक्सेस मैमोरी) है. इसे कार्य करने के लिए एक निरंतर (constant) power की जरूरत होती है. निरंतर power मिलते रहने के कारण इसे refresh करने की आवश्यकता नहीं होती है.
SRAM प्रत्येक memory cell के लिए बहुत सारें transistors का प्रयोग करता है परन्तु इसमें प्रत्येक cell के लिए capacitor नहीं होता है.
आजकल इसका प्रयोग cache मैमोरी तथा registers में किया जाता है. इसकी खोज 1990 के दशक में की गयी थी और इसका प्रयोग digital camera, routers, printers तथा LCD screens में किया जाता है.
advantage of SRAM
इसके फायदे निम्नलिखित है:-
- यह DRAM की तुलना में बहुत तेज है.
- इसे refresh करने की जरुरत नहीं पड़ती है.
- इसका प्रयोग cache को create करने के लिए किया जाता है.
- इसमें medium power की आवश्यकता होती है.
disadvantage of SRAM
इसके नुकसान निम्न है;
- DRAM की तुलना में यह महँगा है.
- यह volatile है जब power नहीं होती है तो इसका डेटा lost हो जाता है.
- इसकी storage क्षमता कम है.
- इसका design बहुत ही complex (कठिन) है.
what is DRAM
DRAM का पूरा नाम dynamic random access memory (डायनामिक एक्सेस मैमोरी) है. इसे कार्य करने के लिए एक refresh power की जरूरत होती है. तथा इसके पास memory cell के लिए transistor तथा capacitor होते है.
इसको 1970 के दशक में बनाया गया था और इसका प्रयोग video game consoles, networking hardware, तथा सिस्टम मैमोरी आदि में किया जाता है.
advantage of DRAM
इसके फायदे निम्न है:-
- SRAM की तुलना में यह सस्ता है.
- इसका memory cell स्ट्रक्चर बहुत ही simple है.
- इसका size बहुत ही छोटा होता है.
- इसकी storage क्षमता अधिक होती है.
disadvantage of DRAM
- SRAM की तुलना में इसकी speed बहुत ही कम है.
- जब power चली जाती है तो इसका data समाप्त हो जाता है.
- इसमें power consumption अधिक होता है.
Comments
Post a Comment