.jpg)
what is ROM (रोम क्या है?) ROM का पूरा नाम read only memory (रीड ऑनली मैमोरी) है. यह एक non volatile मैमोरी है. यह कंप्यूटरों तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में डेटा को स्टोर करने का माध्यम है जो permanently डेटा को स्टोर करने का माध्यम है. RAM तथा ROM में असमानता यह है कि- ROM एक non volatile मैमोरी है जबकि RAM जो है वह volatile है. ROM में डेटा को permanently स्टोर किया जा सकता है जबकि RAM में permanently नहीं किया जा सकता है. types of ROM (रोम के प्रकार) ROM निम्नलिखित तीन प्रकार का होता है:- 1:- PROM 2:- EPROM 3:- EEPROM what is PROM PROM का पूरा नाम programmable ROM (प्रोग्रामेबल रीड ऑनली मैमोरी) है. यह एक मैमोरी चिप है जिसे केवल एक बार प्रोग्राम किया जा सकता है. इसे OTP (one time programmable) चिप भी कहते है. एक बार जब PROM को प्रोग्राम कर लिया जाता है तो फिर उसमें से डेटा को erase नहीं किया जा सकता है. वह डेटा हमेशा के लिए उस चिप में write हो जाता है. P.ROM को 1956 में Wen tsing chow ने विकसित किया थ...