कंप्यूटर साइंस कोर्स क्या है

 

कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में Jobs और Salary

Computer science के क्षेत्र में नोकरियों की कोई कमी नही है. यदि आप उप्पर बताये गए कोर्स के माध्यम से कंप्यूटर साइंस का अध्ययन करते है, तो आपको निश्चित तौर पर एक बेहतर Job opportunity मिल सकती है. चलिये देखते है, कंप्यूटर साइंस की study कर लेने का बाद आप किस प्रकार की नोकरी पा सकते है.

कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में प्रमुख नौकरिया (Computer Science Jobs): –



1) Computer hardware engineer ― कंप्यूटर घटकों (circuit board, routers, memory devices etc.) के design, development और उनकी testing की जिम्मेदारी लेते है.

2) Software developer ― कई प्रकार के software program को बनाते है और सॉफ्टवेयर के सम्पूर्ण development, testing और maintenance का काम करते है.

3) Computer system analyst ― यह computer system का आकलन करते है और उनकी efficiency बढ़ाने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में बदलाव की सलाह देते है.

4) Database administrator ― डेटाबेस व्यवस्थापक उपयोगकर्ता की डेटा आवश्यकताओं का विश्लेषण और मूल्यांकन करते है. वे महत्वपूर्ण सूचनाओं को स्टोर करने और पुनः प्राप्त करने के लिए डेटा संसाधनों का विकास और उसमें सुधार करते है.

5) Web developer ― वेबसाइट के लिए technical structure तैयार करते है और यह देखते है की वेब पेज सुलभ है या नही. ताकि वह सभी ब्राउज़र पर खुल सके. डिटेल में जाने Web Developer क्या है और कैसे बने.

6) Information security analyst ― यह information network और websites को Cyber crime और अन्य सुरक्षा उल्लंघनों से बचाने के लिए system बनाते है.

7) Computer network architect ― कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्ट स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN), विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क (WAN), extranets और intranet सहित networking और data communication system को design, implement और इनकी maintains का काम करते है. कंप्यूटर नेटवर्क के विभिन्न प्रकार व उनके उपयोग के बारे में जानने के लिए ये पोस्ट पढ़े.

8) Computer and information research scientist ― कंप्यूटिंग प्रद्योगिकी (computing technology) के क्षेत्र में नए तरीकों का अविष्कार करते है. वे कंप्यूटिंग में जटिल समस्याओं का अध्ययन करते है और उनका समाधान निकालते है.

9) IT project manager ― आईटी क्षेत्र में एक परियोजना प्रबंधक का काम किसी कंपनी के project में programmers और analyst की team के कार्यो को देखना और उनका मार्गदर्शन करना होता है.

10) Computer and information systems managers ― किसी आईटी कंपनी की technology आवश्यकताओं को analyze करते है और उपयुक्त data systems के implementation की देखरेख करते है.


कंप्यूटर साइंस कोर्स क्या है – Computer Science Course Details in Hindi

Computer science course आपको इस क्षेत्र के बारे में मार्गदर्शन करते है. यह पाठ्यक्रम पूरी दुनिया भर में कराए जाते है. आप इन्हें online या किसी institute में दाखिला लेकर पूरा कर सकते है. नीचे आपको उन कोर्स के बारे में बताया गया है जिन्हें आप computer science में अध्ययन करने के लिए चुन सकते है.

Degree Course in Computer Science

कंप्यूटर साइंस डिग्री कोर्स एक Undergraduate (UG), Postgraduate (PG) और Doctorate (PhD) कोर्स है. इन courses की Duration यानी समय सीमा 3 years से लेकर 5 years तक हो सकती है.

अगर Eligibility अर्थात योग्यता की बात करे तो Undergraduate (10+2), Post graduation (graduation) और Doctorate के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. भारत के अंदर कई सारी Universities है, जहां आप इन कोर्स को करने के लिए दाखिल ले सकते है.

Diploma Course in Computer Science

डिप्लोमा कोर्स एक short term course होता है. इसकी समय सीमा यानी 6 months से लेकर 2 years तक हो सकती है. इन कोर्स को किसी institute या collage में दाखिला लेकर किया जा सकता है. इसमे अलग-अलग level के कोर्स होते है, जिसके हिसाब से आपकी eligibility यानी योग्यता भी अलग मांगी जाती है.



BEST Cources

  1. Advance Deploma in Computer Application
  2. Diploma in COmputer Hardware Networking
  3. Diploma in Cyber Security
  4. Diploma in Software Engineering
  5.  Diploma in Digital Marketting

Certificate Course in Computer Science

कंप्यूटर साइंस सर्टिफिकेट कोर्स एक छोटी समय सीमा का कोर्स है. इस कोर्स की duration लगभग 1 year से लेकर 2 years तक होती है. अगर योग्यता की बात करे तो यह course के level पर निर्भर करता है. वैसे इसकी शुरुआत 10+2 से की जा सकती है. भारत मे कई सारे छोटे institute और colleges मौजूद है जहां यह कोर्स कराए जाते है.

इसके अलावा आप computer science के सभी fields का अध्ययन online course के माध्यम से भी कर सकते है. अगर हम subject की बात करे तो नीचे हमने इसकी पूरी सूची दी हुई है.


Yogesh shukla (GSCT Institute)

Comments

Popular posts from this blog

Reasons to Learn English

20 new skills to boost your career