फाइल सिस्टम क्या है | What is File System?
File System एक ऐसा तरीका है जिसका उपयोग करके कंप्यूटर में हम किसी फाइल को नाम देते है. साथ ही उन्हें स्टोर करने और दुबारा से प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर में logically रखा जाता है.
file system एक ऐसा सिस्टम है जिसका प्रयोग फाइलों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने तथा उनकी पूरी सूचना को सही जगह रखने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा किया जाता है.
इसके अलावा जैसे जैसे हमारे computer में डाटा क्षमता बढती है. तो डाटा स्टोरेज में स्टोर संगठित और इंडिविजुअल फाइल्स और भी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हो जाती है.
Digital file system का उपयोग करके हम अपने computers में फाइल्स और डाक्यूमेंट्स को स्टोर करने के लिए और दुबारा प्राप्त करने के लॉजिक मेथड का इस्तेमाल करते है.
यह ठीक ऐसा ही जैसा की हम अक्सर पेपर बेस्ड फाइल सिस्टम में करते है, हम उन फाइल्स या डाक्यूमेंट्स को एक नाम के साथ सुरक्षित रखते है. बस फर्क इतना है की यहाँ आप डिजिटल रूप में अपनी फाइल्स और डाक्यूमेंट्स को अपने कंप्यूटर में स्टोर करके रख रहे है.
अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के लिए डिफरेंट फाइल सिस्टम होते है. यानि की Microsoft Windows, macOS और Linux-आधारित फाइल सिस्टम एक दुसरे से अलग हो सकते है.
इसके अलावा कुछ फाइल्स सिस्टम को किसी खास एप्लीकेशन के लिए डिजाईन किया जाता है. यह कतई जरुरी नहीं की आप जिस फाइल सिस्टम का उपयोग कर रहे है उसी फाइल सिस्टम को सभी लोग इस्तेमाल कर रहे हो.
दुसरें शब्दों में कहें तो, “file system एक ऐसा सिस्टम है जिसका प्रयोग सिस्टम की फाइलों को manage करने के लिए किया जाता है.”
file (फाइल):-
फाइल जो है वह सम्बन्धित सूचनाओं का एक समूह होता है जो कि सेकेंडरी स्टोरेज जैसे:- मैग्नेटिक डिस्क, ऑप्टिकल डिस्क आदि में स्टोर रहती है.
file किसी भी तरह के डेटा को स्टोर कर सकती है जैसे:- text, image आदि.
जब भी हम सिस्टम में फाइल को स्टोर करते है तो हमें फाइल का नाम तथा फाइल के प्रकार को specify करना पड़ता है. अर्थात् फाइल किस फॉर्मेट की है. जैसे अगर सिस्टम में कोई इमेज है तो वह इमेज image software में ही open होगी.
types of file in hindi (फाइलों के प्रकार)
सभी ऑपरेटिंग सिस्टम अलग अलग प्रकार की फाइलों को सपोर्ट करते है इनमें से कुछ निम्न है:-
1:- ordinary files (simple file):- वे सभी files जो कि user के द्वारा create की जाती है ordinary files कहलाती है. ये यूजर के द्वारा दी गयी जानकारी को contain किये रहती है. ordinary files में हम ऐसी सूचना को स्टोर कर सकते है जो कि text, image, database तथा अन्य प्रकार की सूचना को contain करती हो. इन files में यूजर insert, delete, modify आदि सभी operations कर सकता है.
2:- directory files:- वह files जो कि किसी विशेष डायरेक्टरी या फोल्डर में स्टोर रहती है directory files कहलाती है. उदाहरण के लिए एक फोल्डर का नाम videos है जिसमें आपने सभी विडियो को रखा हुआ है तो videos की जितनी files होंगी उन्हें हम directory files कहेंगे.
3:- special files:- वे files जो user के द्वारा create नहीं की जाती अर्थात् वह files जो सिस्टम को चलाने के लिए जरुरी होती है special files कहलाती हैं.
ये files सिस्टम के द्वारा create होती हैं. special files को system files भी कहते है. सभी सिस्टम files सिस्टम में ही स्टोर रहती है तथा इन files का .sys एक्सटेंशन होता है.
4:- fifo files:- fifo का अर्थ है first in first out. सिस्टम fifo files का प्रयोग processes को एक क्रम में execute करने के लिए करता है अर्थात् जो प्रोसेस पहले आएगी उसे पहले execute किया जायेगा.
विंडोज फाइल सिस्टम के प्रकार | Types of Windows File System
वर्तमान में Windows file system पाँच प्रकार के मौजूद है, जैसे की FAT12, FAT16, FAT32, NTFS और exFAT. नीचे हम आपको इन सभी विंडोज फाइल सिस्टम के प्रकारों के बारे में एक एक करके बताएँगे.
FAT12 File System — 12-bit File Allocation Table
FAT12 फाइल सिस्टम अपने ज़माने का एक बहुत ही पोपुलर फाइल सिस्टम रहा है. इस फाइल सिस्टम को सन 1980 में DOS के पहले वर्शन के साथ ही इसे लोगो से introduce करवाया गया था.
FAT12 फाइल सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राइमरी फाइल सिस्टम के तौर पर बना हुआ था. इस फाइल सिस्टम का उपयोग MS-DOS 3.30 से लेकर MS-DOS 4.0 तक के वर्शन में किया गया है.
FAT12 file system में minimum वॉल्यूम size 16MB से लेकर 32MB तक होता है. जिसमे की 16MB में 4KB क्लस्टर का इस्तेमाल किया जाता है और 32MB में 8KB क्लस्टर का उपयोग किया जाता है.
इस तरह से एक single volume में maximum number of files 4,084 हो सकती है वो भी तब जब 8KB clusters का उपयोग किया जाये.
FAT16 File System — 16-bit File Allocation Table
FAT16 file system FAT12 file system के बाद का आया अपग्रेडेड version है, जोकि सन 1984 में PC DOS 3.0 और MS-DOS 3.0 में आया था. आगे चल कर FAT16 को कई बार upgrade किया गया जोकि इसक खुद के अलग अलग version के रूप में जाने जाते है.
जैसे की FAT16B, FAT16X, जहाँ एक तरफ FAT16B का इस्तेमाल primary file system के तौर पर MS-DOS 4.0 और MS-DOS 6.22 तक के operating system के लिए किया गया था.
इसके अलावा FAT16X का उपयोग MS-DOS 7.0 से लेकर Windows 95 तक में किया गया था. इसका minimum drive size 2GB से लेकर 16GB तक था जोकि इसके operating system के क्लस्टर साइज़ पर निर्भर था. यह FAT16 file system ही था जिसमे की सबसे पहले archive file attribute को introduce करवाया गया.
FAT32–32-bit File Allocation Table
जैसा की अब हम जानते है की FAT16 एक limited volume size 2GB तक का ही होता है. इस limited volume size को दूर करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने इसे एक्सटेंड करके Microsoft ने एक नया version design किया.
जोकि FAT32 file system के तौर पर जाना गया, देखते ही देखते यह FAT system में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला version बन गया.
ऐसा इसलिए हुआ क्योकि FAT32 का basic drive size 2TB का और इसका high drive size 16TB का था. जिसमे की 64KB क्लस्टर का इस्तेमाल किया जाता था, इसका एक modified version FAT32+ के नाम से आया था.
NTFS File System
NTFS एक नया drive format है जिसका पूरा नाम New Technology File System है. जिसकी शुरुआत Windows NT 3.1 के साथ की गई थी, यह file system Windows NT family के सभी version के लिए एक default file system हुआ करता था.
इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने NTFS के लगभग 5 new version release किये जोकि इस प्रकार है. Microsoft has released five versions of NTFS, namely v1.0, v1.1, v1.2, v3.0, and v3.1.
exFAT in Windows
exFAT जिसका फुल फॉर्म Extended File Allocation Table है को Microsoft कम्पनी के द्वारा साल 2006 में डिजाईन किया गया था. यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के Windows CE 6.0 operating system का एक पार्ट था.
इस फाइल सिस्टम को खासतौर पर माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा flash drives में उपयोग करने के लिए डिजाईन किया था. जैसे की USB memory sticks और SD cards.
find best computer institute in papaundh beohari mp
Comments
Post a Comment