Storage device Storage device Computer Hardware का वह भाग होता है, जिनका इस्तेमाल किसी भी Data तथा Application को Store करने, Port करने, Data File को Extract करने तथा Data को Exchange करने के लिए किया जाता है । यह किसी Data या Information को Permanently और Temporary दोनों म करता हैं । Types of Storage Devices Storage Device computer में दो तरह की पायी जाती है:- Primary Storage Device Secondary Storage Device Primary Storage Device Primary Storage Device, Temporary रूप से Data रखने के लिये उपयोग किया जाता है | यह Size में काफी छोटे होते है | जिस कारण यह Computer की Internal भाग मे मौजूद होते है। इनमे RAM व Cache Memory शामिल है | इसको Computer की Main Memory भी कहते है। यह Memory निर्देशों, Operating System और Data को Store करता हैं जो Computer को चलाने के लिए आवश्यक होती हैं । Primary Memory जिसे Temporary Memory या Cache Memory भी कहा जाता हैं । Primary Storage Device दो प्रकार के होते है । RAM ( Random Access Memory ) ROM ( Read-Only Memory ...
Posts
Showing posts from September, 2024